नाइट ब्लड सर्वे को लेकर 21 लैब टेक्नीशियन लेंगे प्रशिक्षण

सासाराम:-राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आगामी 10 अगस्त से शुरू होने वाले एमडीए अभियान को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। वही एमडए अभियान के पूर्व होने वाले नाइट ब्लड सर्वे को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश पर जिला फाइलेरिया विभाग तैयारी में जुड़ गई है और इसके लिए आवश्यक लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य स्वास्थय समिति के निर्देश पर रोहतास जिले के कुल 21 लैब टेक्नीशियन की सूची विभाग को प्रेषित कर दी गई है। इस बार रोहतास जिले के 21 लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, इसके पूर्व सिर्फ दो ही लैब टेक्नीशियन को मास्टर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता था और वे लोग जिला स्तर पर अन्य लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण प्रदान करते थे। लेकिन इस राज्य स्वास्थय समिति द्वारा बदलाव करते हुए सभी प्रखंडों से एक-एक लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार ब्लड रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी इसलिए इस बार का प्रशिक्षण विशेष प्रशिक्षण होगा। कुल 21 लैब टेक्नीशियन की सूची तैयार:-जिला फाइलेरिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नाइट ब्लड सर्वे के लिए इस बार 21 लैब टेक्नीशियन की सूची तैयार की गई है।             इन लैब टेक्नीशियन को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें 14 जून को 11 लैब टेक्नीशियन को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जबकि 10 लैब टेक्नीशियन को 15 जून को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एमडीए अभियान से पूर्व नाइट ब्लड सर्वे जरूरी:-10 अगस्त से रोहतास जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत होनी है लेकिन इसके पूर्व नाइट ब्लड सर्वे कराया जाता है ताकि जिले में माइक्रोफाइलेरिया दर का पता लगाया जा सके। जिस गांव में एक या एक प्रतिशत से अधिक माइक्रोफाइलेरिया दर पाया जाता है तो वहां एमडीए अभियान चलाया जाएगा और जहां एक प्रतिशत से कम माइक्रोफाइलेरिरिया दर पाया गया तो वहां एमडीए अभियान नहीं चलाया जाएगा। पिछले साल नाइट ब्लड सर्वे के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में में 1.3 प्रतिशत से अधिक माइक्रोफाइलेरिया दर पाया गया था जिस कारण पूरे रोहतास जिले में यह अभियान चलाया गया था।
प्रशिक्षण को लेकर तैयारी पूर्ण:-प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उसके अनुसार कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी 10 अगस्त से जिले में एमडीए अभियान चलाया जाएगा और घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जाएगी। वही वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि एमडीए अभियान से पूर्व होने वाले नाइट ब्लड सर्वे को लेकर लैब टेक्नीशियन की सूची तैयार कर ली गई है और इसकी सूची राज्य स्वास्थ्य समिति कोई भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 21 लैब टेक्नीशियन प्रशिक्षण लेंगे और नाइट ब्लड सर्वे में ये लैब टेक्नीशियन अहम भूमिका निभाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com