जिले में अब आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान सात तक चलेगा, परिवार के मुखिया का ही नहीं बल्कि सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

सहरसा:-मुख्य सचिव बिहार के निर्देश और जिलाधिकारी वैभव चौधरी के संचालन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा था जिसे बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के द्वारा 07 अगस्त तक विस्तारित किया गया है। अब आयुष्मान कार्ड 07 अगस्त तक सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर कैम्प लगाकर कार्ययोजना अनुसार वसुधा केंद्र के वीएलई एवं पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा बनाया जा रहा है। जिला का कुल लक्ष्य 1808264 है जिसमे अभी तक 740990 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है एवं कुल लक्षित परिवार 404849 है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए के पात्र लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी नहीं है, को प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति भी दी गई है। गुरुवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से जिला अंतर्गत सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों की आयुष्मान भारत से संबंधित समीक्षा की गई जिसमें उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों की समीक्षा में पाया गया वर्तमान में चल रहे आयुष्मान विशेष अभियान जो कि 07 अगस्त तक चलेगा, में विभिन्न पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण नहीं किया जा रहा है जिस वजह से उनके अधीनस्थ कर्मियों के द्वारा लाभुकों को सत्र स्थल पर कार्ड बनवाने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है जिससे कि कार्यक्रम की उपलब्धि संतोषजनक नहीं हो पा रही है। उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि बनमा ईटहरी, कहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा, पतरघट एवं सलखुआ की उपलब्धि काफी कम पाई गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने स्तर से कार्य में अभिरुचि न लेने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कारवाई हेतु लिखित में जिला स्तर पर प्रतिवेदित करें। जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका ) को निर्देश दिया गया कि अपने सीएलएफ सेंटर पर आयुष्मान का कैम्प का आयोजन करें एवं उसपर कार्यपालक सहायक एवं अन्य ऑपरेटर की प्रीतिनियुक्ति करें जिससे कि अधिक मात्रा में आयुष्मान कार्ड का निर्माण हो सकें। बताते चले कि 31 जुलाई तक जिला में कुल 66,660 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है परंतु अभी भी काफी लाभार्थी बचे हुए है जिसका आयुष्मान कार्ड बनना अभी बाकी है। अभी यह अभियान 07 अगस्त तक चलेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है जिससे की संबंधित राशन कार्ड एवं आधार से ऑनलाइन जांच कर लाभूक का कार्ड बनाया जा सके। राशन कार्ड में वर्णित सभी व्यक्तियों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनना है क्योंकि परिवार के मुखिया का आयुष्मान कार्ड बन जाने से परिवार के अन्य लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल सकती है। इसलिए सभी का आयुष्मान कार्ड अलग-अलग बनना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में आयुष्मान एप्प डाउनलोड करके अपना नाम राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम से सर्च करके स्वयं बना सकता है और उसे डाउनलोड कर सकता है। अगर किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और उसे इलाज की तुरंत जरूरत है तो किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड देकर अपना आयुष्मान कार्ड उसी अस्पताल में तत्क्षण बनवा सकता है और अपना इलाज करवा सकता है बशर्ते उसका नाम आयुष्मान पोर्टल पर अंकित हो। अभियान के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड वसुधा केंद्र और सूचीबद्ध अस्पताल (सरकारी, प्राइवेट) में बनवाया जा सकता है और यह पूर्णतया नि:शुल्क है। कैम्प में वीएलई की अनुपस्थिति पर उप विकास आयुक्त सहरसा के द्वारा उस वीएलई के सीएससी आईडी को निष्क्रिय करवाने का निर्देश दिया गया। जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर लाभुकों को शत प्रतिशत उत्प्रेरित करवाने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, निरीक्षक प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका, सभी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका), प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक (स्वास्थ्य) को निदेशित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com