लगभग 2 कड़ोड़ की लागत से बनेगी शर्मा चौक हनुमान मंदिर से डाक-बंगला चौराहे तक की जर्जर सड़क, टेंडर प्रक्रिया में

सहरसा(सिमरी बख्तियारपुर)(चन्दन कुमार पासवान):-
अनुमंडल के नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित शर्मा चौक हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक वर्षो से जर्जर सड़क निर्माण कार्य किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यह सड़क लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बनाईं जाऐगी। एवं यह कार्य टेंडर की प्रक्रिया में है। जिसके कारण यहां के निवासियों में खुशी व्याप्त है। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर शर्मा चौक होते हुए डाक बंगला तक जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। सड़क का निर्माण जिला परिषद योजना से वर्षो पूर्व किया गया था। उसके बाद से आज तक यह सड़क कभी नहीं बना है। इस सड़क होकर प्रखंड, थाना एवं अनुमंडल मुख्यालय से लेकर सहरसा तक जाने वाली प्रमुख सड़क मार्ग है। सड़क की जर्जरता को देखते हुए कोई भी वाहन चालक इस ओर से आवाजाही करना पसंद नहीं करते है।          नगर सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम ने कहा कि आज बेहद खुशी की बात है कि दो साल से काफी मशक्कत एवं मेरे अथक प्रयास के बाद यह सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विभाग के एसी को पूर्णिया से बुलाकर सड़क की जांच कराई गई थी। एवं अनुमोदन एवं तकनीकी स्वीकृति जैसा तकनीकी कार्य किया गया था। जिसका परिणाम है कि आज सड़क बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने संबंधित सड़क निर्माण को लेकर हरसंभव सहयोग प्रदान किए। इसके साथ ही सिमरी बख्तियारपुर के एसडीओ अनीषा सिंह के द्वारा जिला परिषद की इस सड़क को एनओसी दिलवाकर नगर परिषद के सुपुर्द करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने यहां पदस्थापित होते ही सर्वप्रथम इस सड़क पर संज्ञान लेकर विभागीय कारवाई शुरू की थी। साथ ही समय-समय पर नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की एवं तमाम वार्ड पार्षद ने भी सहयोग किया था। सभी का तहेदिल से आभार। इन सभी ने नगर का सबसे बड़ी एवं तकनीकी समस्या को हल करने हमसभी का सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी सहयोगियों को तहे दिल से धन्यवाद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com