सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अगामी 17 सितंबर से चलेगा स्वच्छता कार्यक्रम

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धूमधाम से मनाया जाएगा जन्मोत्सव

सहरसा(सिमरी बख्तियारपुर)(चन्दन कुमार पासवान):-  नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास की अध्यक्षा में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 17 सितंबर से नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा इसका समापन 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में होगा।          इसी संदर्भ में बुधवार को नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने नगर परिषद के सभागार में सभी सुपरवाइजर, सभी वाहन चालक, एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY NULM) की सभी सीआरपी के साथ कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा पर विस्तृत से चर्चा करते हुए बताया की नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इस अवधि में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष का थीम सद्भाव, स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है कार्यक्रम के मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा गया है जिसमें स्वच्छता की भागीदारी श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है।           इसके तहत पहले दिन चिन्हित स्थल के समुदाय को संबंधित एवं प्रेरित किया जाएगा जबकि दूसरे दिन कला प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा, तीसरे दिन सभी विद्यालयों के बच्चों के बीच पेंटिंग एवं क्यूजी प्रतियोगिता किया जा सकता है, चौथे दिन पर्यावरण विषय पर निबंध, पांचवें दिन चिन्हित स्थल पर साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, छठे दिन लोगों के घरों से पुराने पुस्तक, जूते, चप्पल, कपड़े दान करने के लिए अनुरोध एवं प्राप्त वस्तु को केंद्र पर जमा करवाना, सातवें दिन शौचालय के रखरखाव, आठवें दिन सड़क की सफाई, नौवे दिन रैली के माध्यम से सफाई से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में जागरूकता देना, दसवे दिन वेस्ट ऑफ आर्ट्स एडमिशन पुराने कपड़े पुस्तकालय को दोबारा प्रयोग के लिए भेजा जाएगा, 11 वें और 12 वें दिन नगर परिषद क्षेत्र के विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा, 13 वें दिन आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई, 14 वें दिन स्वयं सहायता समूह की बैठक कर सफाई के प्रति जागरूकता किया जाएगा। 2 अक्टूबर को वैसे सभी व्यक्ति जिन्होंने इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।          इस मौके पर मौजूद निकाय स्वच्छता नोडल हसनैन मोहसिन, स्वच्छता का आईटीसेल देख रहे सहनान आलम, स्वच्छता प्रोग्राम डिजाइनर दीपक कुमार झा, रूबी कुमारी, पूनम कुमारी, कल्पना कुमारी आरती कुमारी, निर्भय कुमार, गुंजन कुमारी, रंजन कुमार पासवान, महेश पासवान, संजीव कुमार, अशोक मलिक, संजीव कुमार सिंह, नीलम कुमारी, सोहन साह, भीखन सादा, आकिम आलम, इम्तियाज आलम, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, रितेश कुमार, आनंद कुमार, अफरोज आलम इत्यादि लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com