पर्व त्यौहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें सुनिश्चित
जमुई:-बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आगामी पर्व-त्यौहार को देखते हुए राज्य में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में विडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी और मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात किया। उन्होंने उन्हें वांछित प्रतिवेदन समर्पित कर देय निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का भरोसा दिलाया। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल और विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य सचिव ने उच्च पदस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्व-त्यौहार के पावन अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। पूजा पंडाल के मार्गों में लूज एवं नंगे बिजली तारों की जांच कर इसे ससमय दुरूस्त कर देना है। अवैध तरीके से पंडाल और इसके इर्द-गिर्द बिजली का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए खास पहल करें। पूजा पंडालों को विद्युत कनेक्शन देने में तत्परता दिखाएं। कानून के तहत नागरिकों को यथोचित सुविधा मुहैया कराने में कोई कसर न छोड़ें।
श्री मीणा ने कहा कि वर्ष 2025 तक पूरे राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन किया जाना है। इस मीटर के लगाने की शुरूआत शहरी क्षेत्रों में सितंबर 2019 से हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके अधिष्ठापन का कार्य जनवरी 2023 से आरंभ हुआ। राज्य में अब तक कुल 50.23 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.47 लाख एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 32.76 लाख अधिष्ठापित किए गए हैं। शेष स्मार्ट प्रीपेड मीटर वर्ष 2025 तक लगाने का लक्ष्य है। मुख्य सचिव ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ को गिनाते हुए कहा कि रिचार्ज पर 03 प्रतिशत वितीय लाभ, त्रुटि रहित एवं सहज विपत्रीकरण, दैनिक खपत एवं उर्जा शुल्क की राशि की जानकारी, उर्जा की बचत, बकाया राशि आसान किस्तों में भुगतान, 2000 रूपये से अधिक अग्रिम जमा राशि पर ब्याज की सुविधा, स्वीकृत भार से अधिक भार पर दस महीने तक कोई दंडात्मक राशि नहीं है। उन्होंने स्मार्ट मीटर से संबंधित जन-जागरूकता अभियान का अनुश्रवण, सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवम्बर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन, इसके अधिष्ठापन के क्रम में जन-जागरूकता के अभाव में यदि भ्रांति हो रही है तो वहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाभ बताने और इसके अधिष्ठापन में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता प्राप्त करने का निर्देश दिया।