ट्रैफिक व्यवस्था को करें दुरुस्त:-अभिलाषा

जमुई:-जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश इस अवसर पर उपस्थित थे। डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन और कृत कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने मार्ग के किनारे बने नालों की मरम्मत एवं सफाई तथा आसपास की झाड़ियों को साफ करने से सम्बंधित कार्य कराने हेतु नामित प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। सुरक्षा के लिए वांछित जगहों पर रेडियम पट्टी लगाएं तथा अवैध कट्स को तुरंत बंद करें। परिवहन पदाधिकारी जिला में अभियान चलाकर माल वाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर अथवा रेडियम पट्टी लगवाएं। शहर में चिन्हित जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ें ताकि जिला प्रशासन को अद्यतन जानकारी मिल सके।जिला के मुख्य चौराहों पर यातायात की समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक को सक्रिय करें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतकों को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। विशेष रूप से शहर के चौराहों एवं संकरी सड़कों को चौड़ीकरण करने की ऐसी योजना बनाई जाए जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। जिला में वाहन स्टैण्ड का संचालन सुव्यवस्थित करें। शहरी क्षेत्र में बने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए प्लान तैयार किया जाए तथा आवश्यकतानुसार इसकी संख्या बढ़ाई जाए ताकि राहगीरों को कठिनाई न हो। शहर में आवश्यकतानुसार और स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन करें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए युवा के साथ हर उम्र के लोगों को जागरूक किए जाने की जरूरत है। इसके लिए जन जागरूकता मुहिम चलाएं। सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए वाहनों की अधिकतम गति सीमा को निर्धारित करें और मार्ग दुर्घटना में जख्मी को सहयोग करने के लिए गुड सेमिरेटन को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाएं। डीएम ने सड़क पर साइनेज लगाने, नगर परिषद को अभियान चलाकर सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण हटाने, आपातकालीन चिकत्सा योजना तैयार करने, सड़क सुरक्षा निधि का रख रखाव, आवश्यकता और वितरण के लिए नोडल निकाय बनाने, एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने समेत कई जरूरी निर्देश दिए और इसे धरा पर उतारे जाने के लिए समुचित प्रयास किए जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीट बेल्ट तथा हेलमेट का उपयोग करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय।
इसका प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी काटा जाना चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए वांछित प्रयास किए जाने की बात कही। सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डीटीओ मो. इरफान, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीईओ राजेश कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे।