जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक

सहरसा:- जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम आधार सीडिंग में जिला का 99.38% होने के उपरांत 100% एक सप्ताह में पूर्ण करने का  निदेश दिया गया। 100% पूर्ण नहीं होने के कारण सभी आपूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। E-Kyc से संबंधित समीक्षा के क्रम में राज्य स्तर पर  74.86% पूर्ण किया गया है। जिस पर निदेश दिया गया कि मृत/पलायन/विवाहित को नोटिस करते हुए डीलिशन की कार्रवाई शत प्रतिशत  करने का निदेश  दिया गया तथा अगले एक सप्ताह के अंदर जिला का 100 प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में नवहट्टा  महिषी का प्रतिशत अन्य प्रखंडों की अपेक्षा काफी कम पाया गया इस संदर्भ में  आपूर्ति निरीक्षक नवहट्टा द्वारा बताया गया कि ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं होने तथा विभाग में भेजे गए कुछ विक्रेताओं का खाद्यान्न विसंगति के संदर्भ में नहीं होने के कारण वितरण प्रतिशत प्रभावित हो रहा है। साथ ही बांध के अंदर के विक्रेताओं को बांध पर से खाद्यान्न लेने में काफी परेशानी हो रही है। इस पर DMSFC  को निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करें। जन वितरण दुकान का निरीक्षण करने के संदर्भ में समीक्षा के क्रम में सभी आपूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया गया की 1 जनवरी 2025 से PARAKH PDS APP के माध्यम से जांच की जाएगी। अनुश्रवनण समिति से संबंधित बैठक का आयोजन ससमय एवं प्रतिवेदन से जिला एवं अनुमंडल को अवगत कराने का निदेश दिया गया। किरासन तेल के संबंध में सभी आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित थोक विक्रेताओं प्रति माह किरासन उठाओ करने एवं सभी PDS के माध्यम से उठाव कराकर वितरण करवाने का निदेश दिया गया। बैठक में DSD/Main transporter  को प्रखंड में स्थानांतरण हेतु लॉटरी सिस्टम से करवाने तथा प्रखंड alloat करने का निदेश DSO/DMSFC को  दिया गया।          समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डिफाल्टर पैक्स अध्यक्ष कार्यालय में घूमते हुए पाया जा रहा है। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संबंधित पैक्स अध्यक्ष पड़रिया, चानन, बरहसेर एवं अन्य संबंधित पर Fir करवाते हुए उन पर नीलम पत्रवाद दायर करते हुए तत्संबंधी प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश  दिया गया कि यदि प्रतिवेदन से अवगत नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति निरीक्षक सोनबरसा द्वारा बताया गया कि  जिला समन्वयक द्वारा सही समय पर पीडीएस विक्रेताओं का e-pos मशीन ठीक नहीं कर पा रहा है जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आपूर्ति निरीक्षक सिमरी बख्तियारपुर को e-kyc/आधार सिडिंग/खाद्यान्न वितरण में विशेष अभिरुचि नहीं लेने तथा प्रखंड का प्रतिशत कम रहने एवं लगभग 77000 e-kyc हेतु डाटा पेंडिंग रहने के संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं होने पर उन्हें प्रखंड का प्रभार  किसी अन्य आपूर्ति निरीक्षक/आपूर्ति पदाधिकारी को देते हुए उसे जिला कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगी। बैठक में सभी संबधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com