शोधार्थी छात्र ने किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा:-कुलपति से अपनी मांगों को लेकर मिलने पहुंचे पीएचडी छात्र, छात्रा व छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय पदाधिकारी ने कुलपति कार्यालय की कैंपस के मुख्य द्वार में लगे ताला को खोलने से मना किया तो छात्र एवं छात्र नेता धरने पर बैठ गए।            सनद हो की पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा की मांग को लेकर पीएचडी 2021 के 10 विषयों के शोधार्थी छात्र ने एक बैठक कर अविलंब परीक्षा की मांग को लेकर बीएनएमयू की नवनियुक्त कुलपति डॉ. बिमलेंदु शेखर झा से मिलने कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो कैंपस के अंदर मौजूद कुछ विश्वविद्यालय पदाधिकारी ने साफ तरीके से कुलपति से मिलने से मना कर दिया इसके बाद आक्रोशित होकर छात्र संगठन के साथ शोधार्थी छात्र ने नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने के शक्ल में बैठ गए इसके बाद विश्वविद्यालय पदाधिकारी एवं छात्र नेताओं में जमकर नोक झोंक हुआ विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप के लिए बुलाया गया। छात्र नेताओं से विश्वविद्यालय के कुलपति को मिलवाने के लिए पहल किया गया इसके बाद छात्र संगठनों के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल के साथ कुलपति से वार्ता किय। शोधार्थी छात्र और छात्र नेताओं एवं कुलपतियों के बीच वार्ता हुई।          कुलपति डॉ. प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने कहा की कुछ विषय में सीट से ज्यादा तत्कालीन पदाधिकारी के द्वारा नामांकन ले लिया गया जिसको लेकर राजभवन से सलाह मशवरा लेकर अतिशीघ्र परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी छात्र नेताओं ने कहा कि कोई भी विश्वविद्यालय छात्र हितों में छात्रों के लिए स्थापित की जाती हैं एवं छात्र समस्याओं को दूर करने के लिए कुलपति एवं अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है जो कि समय-समय पर छात्रों से रूबरू होकर छात्रों की समस्या को मूल रूप से सुने। नवनियुक्त कुलपति के आने के बाद विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारी के द्वारा विश्वविद्यालय में भय के माहौल बनाकर कुलपति को छात्र एवं छात्र नेताओं के बारे में गलत चित्रण कर छात्रों से मिलने को लेकर एक नियम परिणाम निकाल दी गई जिससे आम छात्र कुलपति से मिलने में असमर्थ रहता है। छात्र नेताओं ने संगीन रूप से आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के प्रोक्टर एवं रजिस्टर के द्वारा छात्र एवं छात्र नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो बेहद ही दुखद है।            मौके पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एवं पॉलिटिकल साइंस के शोधार्थी मनीष कुमार, इंडियन रिसर्च स्कॉलर एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक एवं फिजिक्स के शोधार्थी छात्र राहुल पासवान, एआईएसएफ के स्टेट काउंसिल मेंबर वनस्पति विज्ञान के शोधार्थी मौसम प्रिया, आयसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष और भौतिकी के शोधार्थी अरमान अली, शोधार्थी मुकेश कुमार, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, सुप्रभा भारती, महेश मंडल, राजकिशोर कुमार, नितिज्ञ कुमार मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com