35 जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में केएमसी कॉर्नर सक्रिय

पटना:-राज्य के 35 जिलों के सदर अस्पताल तथा पीएमसीएच, एनएमसीएच, गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल सहित दरभंगा, पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण के मेडिकल कॉलेजों में कंगारू मदर केयर (केएमसी) कॉर्नर सक्रिय हैं. यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सक और प्रशिक्षित नर्स अल्प वजनी नवजातों की माँ और उनके परिजनों को विधिवत प्रशिक्षण देते हैं तथा जच्चा-बच्चा की निगरानी करते हैं. केएमसी कमजोर और अल्प वजनी नवजातों के लिए संजीवनी माना जाता है. इस उपचार पद्धति से नवजात के शरीर में जरूरी ऊष्मा की प्राप्ति होती है और उसे हाइपोथर्मिया जैसे रोग से उबरने में सहायता मिलती है. इसलिए केएमसी कॉर्नर में प्रशिक्षण के दौरान नवजात की माता के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी केएमसी देने के लिए प्रेरित किया जाता है.केएमसी से नवजात सीखता है स्तनपान:-डॉ. निगम प्रकाश नारायण पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ. निगम प्रकाश नारायण ने बताया कि शारीरिक ऊष्मा अथवा नवजात को गर्म रखना किसी भी अल्प वजनी नवजात के लिए सबसे जरूरी है।          प्रीमेच्योर एवं अल्प वजनी नवजात के लिए कंगारू मदर केयर (केएमसी) किसी संजीवनी की तरह काम करता है. इससे नवजात जल्दी ही स्वाभाविक रूप से स्तनपान शुरू करता है और उसकी माता को भी सहूलियत होती है. डॉ. नारायण ने बताया कि माता, पिता के अलावा घर का कोई भी सदस्य नवजात को केएमसी दे सकता है.अस्पतालों के एसएनसीयू में हैं केएमसी कॉर्नर:- दरअसल केएमसी कॉर्नर में कमजोर, कुपोषित एवं अल्प वजनी नवजात को कंगारू मदर केयर देकर उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ करने का प्रयास किया जाता है. इसीलिये ये कॉर्नर विशेष रूप से अस्पतालों में स्थित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में ही बनाये गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि इस विधि से नवजात के शरीर में जरूरी ऊष्मा की प्राप्ति होती है और शारीरिक संपर्क से नवजात को हाइपोथर्मिया रोग से उबरने में सहायता मिलती है. इस उपचार विधि में कोई खर्च नहीं आता है।

केएमसी के प्रत्यक्ष लाभ:-
• केएमसी से माँ का कन्हर (प्लेसेंटा) जल्दी बाहर आता है
• बच्चे को सीने से लगाने से माँ का दूध जल्दी उतरता है
• नवजात शिशु स्वयं को ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है
• उसका वजन बढ़ता है व शारीरिक विकास बेहतर होता है
• माँ-बच्चे के बीच मानसिक व भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com