कोरियर बॉय लेकर भागा 101 कोरियर, कुल 3 लाख 92 हजार की थी कुरियर
सहरसा:-सुपौल जिले के बलुआ बाजार निवासी एवं ऐलेन एक्सप्रेस लिमिटेड में डीसी इंचार्ज के पद पर कार्यरत संजीव झा के पुत्र ज्योतिष कुमार ने सदर थाना में अपने कंपनी के डिलीवरी बॉय पर 101 कोरियर लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनके कंपनी में जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा गांव, वार्ड नंबर-5 निवासी मोहन लाल यादव के पुत्र सागर यादव डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहे थे। वे ऑफिस से 101 डिलीवरी जिनकी कुल कीमत 3 लाख 91 हजार 995 रुपए थी। उसको लेकर डिलीवरी देने चले गए। कुछ सामान की उन्होंने डिलीवरी दी। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए थी। ऐसे में उन्होंने रकम अधिक होने की बात जानकर उसे उक्त स्थल पर ही रुकने को कहा। फिर वे लोग वहां पहुंचे। लेकिन वहां सागर नहीं था। उनका मोबाइल बंद था। वे फरार हो गए थे। ऐसे में उन्होंने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए डिलीवरी बॉय की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। सदर थाना में उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।