राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, चौदह बेंच गठित
जमुई:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के त्वरित निपटान के लिए कुल चौदह न्यायिक बेंचों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को कम समय में न्याय मिले इसके लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए पक्षकारों को स्थानीय स्तर पर सुगमता के साथ न्याय दिलाया जाता है। न्यायिक पदाधिकारी के साथ पैनल अधिवक्ता बेंच में शामिल रहते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटान के लिए कुल चौदह बेंच बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम बेंच में न्यायिक पदाधिकारी सत्यनारायण शिवहरे बैंक का केस देखेंगे। दूसरे बेंच में न्यायिक पदाधिकारी पवन कुमार वैवाहिक मामले देखेंगे। तीसरे बेंच में अमरेंद्र कुमार बिजली से संबंधित जमुई का केस सुनेंगे। चौथे बेंच में महेश्वर दुबे बिजली से जुड़े गिद्धौर का मामला देखेंगे। पांचवें बेंच में अमन पापनाई बिजली से संबंधित झाझा का वाद सुनेंगे। छठे बेंच में संगीता कुमारी खनन का मामला सुनेंगी। सातवें बेंच में श्री सत्यम अपने कोर्ट का केस देंखेंगे। आठवें बेंच में अनुभव रंजन एनआई एक्ट देखेंगे। नौंवे बेंच में नेहा त्रिपाठी वन से जुड़े वादों को सुनेंगी। न्यायिक पदाधिकारी नाजिया खान, भाविका सिंह, निहारिका सिंह और अहसन राशिद अपने-अपने कोर्ट से संबंधित वादों का निपटान करेंगे। साथ ही अंतिम एवं चौदहवें बेंच में न्यायिक पदाधिकारी राज कमल श्रम, मापतौल और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रकरणों को सुलझाएंगे। जिला जज ने भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ज्यादा से ज्यादा वादों के निपटान के लिए बैंचों का गठन किए जाने की जानकारी दी। जिला जज ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को पूर्वाह्न 10:00 बजे से आरंभ होकर तय समय तक जारी रहेगा। उन्होंने पक्षकारों से अपील करते हुए कहा निर्धारित तिथि को नामित स्थान पर पहुंच कर अपने- अपने वादों का राजीनामा के आधार पर निपटान कराएं और आर्थिक एवं मानसिक पीड़ा से निजात पाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाए जाने के लिए पिछले दो माह से भागीरथी प्रयास जारी है। उन्होंने मिडिया के सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण इस लोक अदालत का लक्ष्य है। श्री रंजन ने राष्ट्रीय लोक अदालत में वादियों से उपस्थित होने की अपील की।