सहरसा:-मारपीट करने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने को लेकर महिषी प्रखंड के झाड़ा पंचायत के बिहना निवासी मोहन सादा पिता स्व. शिवनंदन सादा ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित मोहन सादा ने कहा कि मैं अपने घर के बरामदा पर बैठा हुआ था। 18 मार्च को करीब 3 बजे बिहना निवासी विकास भगत, अनिल भगत, चंद्रहास भगत पिता स्व. विश्वनाथ भगत, पवित्री देवी पति स्व. विश्वनाथ भगत के द्वारा मेरी पुस्तेनी जमीन खाता 51 खेसरा 1487 में आकर ट्रेक्टर से मिट्टी गिराने लगा विरोध करने पर मुझे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मेरे साथ लाठी, डंडा से मारपीट करने लगा। जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने लगा और बोला कि अपराधी से तुम्हारा चमरा उधरवा देंगे। विकास भगत, अनिल भगत बोला इसको खिंचकर ले चलो देखते हैं कौन क्या उखाड़ लेगा। विकास भगत, अनिल भगत, चंद्रहास भगत तीनों मुझे खिंचकर ले जाने लगे। पवित्री देवी बोली इसका मन बहुत बढ़ गया है इसको जान से मारकर फेंक दो। मेरे द्वारा हो-हल्ला करने पर गांव के लोग जुटने लगे तो सभी गाली देते हुए भाग गए और बोले कि अगर ज्यादा उड़ोगे तो अंजाम बहुत खराब होगा। उन्होंने कहा कि ये सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं ये कभी मेरे व मेरे परिवार के लोगों की हत्या कर व करवा सकता है। उन्होंने थानाध्यक्ष से घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।