जोकीहाट वो अररिया में ओवैसी का रोड शो, नुक्कड़ सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

हम महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को तैयार:-असदुद्दीन ओवैसी

अररिया:-एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को सीमांचल न्याय यात्रा के तहत जिले के जोकीहाट पहुंचे। यहां उन्होंने रानी चौक, भेभरा चौक और तारन पुल के समीप भव्य रोड शो व नुक्कड़ सभाएं कीं। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।      किशनगंज से शुरू हुई चार दिवसीय न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला ओवैसी के साथ चल रहे थे। सड़क पर युवाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ओवैसी ने कहा सीमांचल के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ है। अब समय आ गया है कि इतिहास को दोहराकर न्याय और विकास का नया अध्याय लिखा जाए। राजद-भाजपा दोनों पर साधा निशाना:-अपने संबोधन में ओवैसी ने महागठबंधन खासकर राजद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को दो बार पत्र लिखकर एआईएमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने की अपील की, ताकि भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सके। लेकिन, राजद ने न सिर्फ खत का जवाब देने से इंकार किया बल्कि एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़कर हमें कमजोर करने की साजिश रची।        ओवैसी ने कहा हम महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन लालू-तेजस्वी नहीं चाहते कि सीमांचल के लोगों को उनका हक मिले। रोड शो से जाम, पर भीड़ में जोश:-जोकीहाट एनएच-327ई पर ओवैसी का काफिला पहुंचते ही करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। भारी वाहनों की कतारें दोनों तरफ खड़ी रहीं, लेकिन भीड़ के उत्साह ने जाम को भी चुनावी रंग दे दिया। पहला नुक्कड़ सभा रानी चौक पर, दूसरा भेभरा चौक पर और तीसरा तारन पुल के पास आयोजित हुआ। पूरे कार्यक्रम में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पार्टी की नजर पूरे सीमांचल पर 2020 के चुनाव में एआईएमआईएम ने सीमांचल की 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी पूरे सीमांचल को टारगेट कर रही है। खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के बीच पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार रोड शो और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जा रही हैं।    ओवैसी के साथ मंच पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, वारिस पठान, राणा रंजीत, अब्दुल्ला सालिम चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी मुर्शिद आलम, माजिद हुसैन समेत कई नेता मौजूद रहे। ओवैसी के आगमन से जोकीहाट ही नहीं, पूरे सीमांचल की राजनीति में हलचल मच गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com