मदरसा फैज ए रहमानी में हुई नए सत्र की शुरुआत:- मुफ्ती मो. आरिफ सिद्दीकी

अररिया:-जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत वीर नगर विशहरिया स्थित मदरसा फैज ए रहमानी जिला अररिया का पहला शैक्षणिक संस्थान है, जो तमाम मदरसों से आला और बढ़िया है, अल्हम्दुलिल्लाह जहां असरी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी अच्छे अंदाज में दी जाती है माशाल्लाह। वहीं मदरसा हाजा के नाजिम मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने दूरभाष पर बताया कि बीते 30 अप्रैल से दीनी व असरी तालीम के लिए बाजाप्ता नए सत्र की शुरुआत हो गई है। इसके लिए दाखिले की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस बाबत मदरसे के नाजिम मुफ्ती मुहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने बताया कि आज के इस फितने के जमाने में अपने बच्चों को जिले के अंदर ही किसी मदरसे में दाखिला कराएं,चूंकि आए दिन सुनने और देखने को मिलता है कि बच्चे को दूसरे प्रदेश के मदरसों में दाखिला कराने को लेकर भेजा वहां की पुलिसिया कार्रवाई की जद में आ जाते हैं जिससे पूरे मुस्लिम समुदाय की बदनामी होती है इसलिए आपलोगों से अपील है कि हमलोग अपने बच्चों को जिले भर में जो भी स्थानीय मदरसे है वहीं नामांकन कराएं।           क्योंकि मुल्क के हालात सही नहीं है। वहीं मदरसे के नाजिम मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी साहब ने बताया कि जिले के अभिभावक अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य तथा दुनिया व आखिरत के लिए अररिया जिले के मशहूर मदरसा फैज ए रहमानी, वीर नगर विशहरिया भरगामा में दाखिला कराएं। इस मदरसे में हाफिजे कुरआन प्राइमरी के इलावा अरबी व फारसी अव्वल तक की पढ़ाई तजुर्बाकार और प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा कराई जाती है। उन्होंने कहा कि यह इदारा अपने स्थापना काल से ही लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आगे यह भी कहा कि हमारे मदरसा में बहुत सारी सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें खासकर आधुनिक रूप से कंप्यूटर व पुस्तकालय आदि का इंतजाम बच्चों के लिए बेहतरीन ढंग से किया गया है। इसके लिए योग्य व अनुभवशील, ट्रेंड असातजा को रखा गया है। मदरसा हाजा के नाजिम ने यह भी कहा कि हमारे मदरसा में उर्दू अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ हिंदी की भी तालीम भी दी जाती है। मदरसे में दाखिला (नामांकन) का प्रबंध (नज्म) रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मदरसे में आकर शिक्षा हासिल कर अपने भविष्य को रोशन बना सके। मदरसा के सक्रिय सदस्यों ने मुफ्ती मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी के कार्यकरदगी से काफी खुश और मुतमईन है एवं जिले के लोगों से अपील की कि वह इस मदरसे में अपनी सकारात्मक नजर व ख्याल रखें और दुआओं से नवाजें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com