12 जिलों के 400 छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

अररिया:-ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन का प्रतिभा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फारबिसगंज के प्रांगण में अध्यक्ष राशिद जुनैद को अध्यक्षता में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।          जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, मुख्य वक्ता पूर्व डीएसपी डॉ० अखिलेश कुमार, विशिष्ट अतिथि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, आरआईटी के संजय प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी, रुंगटा इंस्टिट्यूट के संजय प्रधान, ललित जैन, सुवेंदु मुखर्जी, प्राचार्य डॉ. राशिद हुसैन, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव खुर्शीद खान, संयुक्त सचिव कुणाल केडिया, अध्यक्ष रशीद जुनैद, समाजसेवी वाहिद अंसारी, निदेशक महताब अंसारी, सचिव सविता ठाकुर, आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संदर्भ में आइपका जिला अध्यक्ष एलके बॉस ने बताया की पूरे बिहार के 12 जिले के 145 कोचिंग संस्थानों के लगभग 400 छात्र- छात्राओं का चयन प्रतिभा सम्मान के लिए किया गया था। जिन्हें अतिथियों द्वारा मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पर प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईपका के निदेशक महताब अंसारी व सचिव सविता ठाकुर ने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना 2020 ई० में कोचिंग संस्थानो के उत्थान और संरक्षण के उद्देश्य से बनाया गया था जो आज विशाल संगठन के रूप में बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी सक्रिय हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि मुझे आज यहां आकर काफी गौरव महसूस हो रहा है कि आज फारबिसगंज की धरती पर प्रदेश भर के कई जिलों के प्रतिभागी सम्मानित हो रहे हैं। उन्होंने बिहार के शिक्षा जगत को बढ़ावा देने में कोचिंग संस्थानों का बड़ा योगदान बताया उन्होंने कहा कि आज कोचिंग संस्थानों के माध्यम से हमारे बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिंग के अलावा यूपीएससी, बीपीएससी जैसे परीक्षाओं के लिए तैयार हो रहे हैं और राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित कर रहे हैं। मुख्य वक्ता पटना साइंस कॉलेज के प्रोफेसर पूर्व डीएसपी डॉ.अखिलेश ने कहा कि बच्चों का समय-समय पर मार्गदर्शन और उत्सवर्धन उनके जीवन में अहम योगदान निभाता है और उन्हें आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करता है। वहीं उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी हेतु बच्चों के मार्गदर्शन में लिए कई बातेंकहीं। विशिष्ट अतिथि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि संगठन पिछले कई वर्षों से बच्चों के मार्गदर्शन हेतु इतने बेहतरीन कार्यक्रम आयोजन कर रहा है इसके लिए संगठन के लोग बधाई के पात्र हैं। मुख्य पार्षद बीना देवी ने कहा कि बिना शिक्षा के वर्तमान समय में कुछ भी संभव नहीं है और संगठन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इतने बड़े मंच पर लाकर उन्हें सम्मान देकर जो उत्साहवर्धन कर रहा है यह बहुत बड़ी बात है इससे हमारे समाज के बच्चे आगे बढ़ने को प्रेरित होंगे। रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ राशिद हुसैन ने संबोधित करते हुए बताया कि रुंगटा की स्थापना जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा आने वाले समय में रुंगटा यूनिवर्सिटी की स्थापना के साथ इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, लॉ, बीएड आदि से संबंधित कोर्सेज के माध्यम से सीमांचल के छात्र-छात्राओं को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने जा रही है। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव खुर्शीद खान ने कहा कि आईपका की स्थापना के समय से ही स्कूल एसोसिएशन का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और आगे भी छात्रों और शिक्षकों के उत्थान के लिए स्कूल एसोसिएशन सानिध्य बना रहेगा।            कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन बिहार के राज्य समन्वयक अबुल फजल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वालों में महताब अंसारी, सविता ठाकुर, रंजित यादव, पिंटू झा, मिकाईल अंसारी, महताब सर, ज्योति सिंह, एसपी सिंह , निर्मल झा, निजामुद्दीन, शमी अहमद, विनय देव, राजकुमार, मो. मोबिन, हीरा हिमांशु, राहुल रॉय, एहतेशाम अंसारी, मिकाइल अंसारी, निजाम अंसारी शाहिद अंसारी कमरुल हक, हीरा हिमांशु ज्योति सिंह राजकुमार यादव, किशोर कुमार, हिकमत शाह, तौसीफ आलम, गुलजार अंसारी, ललन मंडल, सहित 500 से अधिक प्रतिभागी एवं अतिथिगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com