बंशीधर ब्रजवासी को तिरहुत स्नातक उपचुनाव जीतने पर सभी संघों के शिक्षकों ने दी बधाई

अररिया:-तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला इकाई अररिया और टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ टी पी एस एस की ओर से शिक्षक नेता ब्रजवासी को ऐतिहासिक जीत की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई।           इस मौके पर सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी और अबीर गुलाल लगाकर खुशियां व्यक्त की। मौके पर संयुक्त रूप से संघ की ओर से  प्रशांत कुमार, जफर रहमानी, जय प्रकाश यादव, आफताब फिरोज, राजेश यादव, विजय कुमार गुप्ता, अचल देव यादव, दीनबंधु यादव, प्रभाकर जी, सभाजीत मौर्य, अक्षय लाल, अर्सलान मोहसिन, मेराज खान, साजिद आलम, शहजाद, आदि ने इस जीत को शिक्षकों के संघर्ष और उनकी एकजुटता का प्रतीक बताया। सभी शिक्षकों ने कहा कि बंशीधर ब्रजवासी हमेशा से शिक्षकों के अधिकारों और गरिमा के लिए मुखर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान के खिलाफ उनकी दृढ़ता और मुखर विरोध ने उन्हें शिक्षकों के बीच प्रेरणा का स्रोत बना दिया। इसके चलते उन्हें अपने पद से बर्खास्त भी किया गया, लेकिन उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। संघ ने उम्मीद जताई कि बंशीधर ब्रजवासी अपनी नई जिम्मेदारी में भी शिक्षकों और स्नातक वर्ग के लिए समर्पित रहेंगे। उनकी यह जीत शिक्षकों के हितों और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नए अवसर लेकर आएगी।          बधाई देने वालों में जिला महासचिव आशिकुर्रहमान, जिला कोषाध्यक्ष मगफूर आलम, वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, जिला प्रवक्ता नरसिंह नाथ मंडल, जिला सचिव नवीन ठाकुर, संयोजक रौशन कुमार रंजन, उपाध्यक्ष शहजाद आलम, शम्स रेजा, चित्तरंजन यादव, मधु कुमारी, स्वर्ण सुमन, शाहीद अनवर, विकास कुमार, पवन पासवान, गोपाल पासवान राज्य प्रतिनिधि मो. माजुद्दीन शिक्षक नेता वजहूल कमर, निर्भय केशरी, प्रवेज आलम, अजय कुमार, अरबिंद कुमार, अबु तालिब आदि शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com